कल अनुपजी ने चर्चा करी थी हमारा जिक्र किया साथ में एक “दा विंसी कोड” भी छोड़ गये, जिसे कोई भलामानुष तोड़ नही पाया। माथा हमारा भी ठनका था लेकिन फिर जब टिप्पणियों में अपना नाम बारबार पढ़ने को मिला तो “सार सार को गही रहे थोथा दे उड़ाये” की तर्ज पर बिसरा दिये।
लेकिन हमारे भाग्य में उस कोड को तोड़ना लिखा था सो तोड़ दिया और समझ आया कल यानि ९ फरवरी के दिन चर्चा में “बड़ा कठिन है भूलना पहला-पहला प्यार” क्यों कहा जा रहा था और फुरसतिया के यहाँ “वनन में बागन में बगर्यो बसंत” क्यों आ रहा था।
कल का कोड ये था –
“आज का दिन खास है तरुण के लिये और हमारे लिये भी। “
तो फुरसतिया यानि अनुपजी ऋतुराज का स्वागत इसलिये कर रहे थे क्योंकि उनकी शादी की सालगिरह थी और जाहिर है ये दिन उनके लिये खास ही होगा। हमें अच्छा नही लगा कि दिन तो उनका भी खास था लेकिन सब सिर्फ हमें बधाई दिये जा रहे थे।
इसलिये ये पोस्ट ठेल दी, दो लिंक भी लगा दिये जिससे ये चर्चा बनी रहे। अनुपजी आपको और भाभीजी को शादी की सालगिरह की एक दिन देर से बहुत बहुत बधाई और ढेरों शुभकामनायें। चूँकि अनुपजी बसंत, प्यार और वैलेंटाईन की बातें कर रहे हैं इसलिये कौन से नंबर की सालगिरह है ये हम छुपा के रख लेते हैं।
हमें शुभकामनायें देने के लिये आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद। अगली (पिछली) यानि मंगलवारी चर्चा में देखिये गायब आया और फिर से छाया, उनकी चर्चा का अंदाज हमें हमेशा भाया 😉
अनुपजी आपको और भाभीजी को शादी की सालगिरह की एक दिन देर से बहुत बहुत बधाई और ढेरों शुभकामनायें।
हमारी तरफ से भी बधाईयाँ एवं शुभकामनाऐं.
अनुप ताऊ जी!! आपको और ताई जी!!! को शादी की सालगिरह की एक दिन देर से बहुत बहुत बधाई और ढेरों शुभकामनायें।
सबकी शुभकामनाओं का शुक्रिया! लेकिन आज का कोड हम पहले ही तोड़ चुके हैं। कल निठल्ले पैदा हुये और आज शादी की सालगिरह मना रहे हैं। तरुण को उनकी विवाह वर्षगांठ पर बधाई और मंगलकामनायें!
अनूप जी को बधाई शादी की सालगिरह की और आपको जन्मदिन की बधाई तरुण।
ओह! तरुण आपकी शादी की सलगिरह भी है आज, ये अनूप जी की टिप्पणी पढ़ कर पता चला। आपको शादी की भी सालगिरह मुबारक।
अनूप जी को शादी की सालगिरह की विलंबित बधाई! और तरुण जी को ताजी।
” हमारी तरफ से भी अनुपजी आप दोनों को शादी की सालगिरह की एक दिन देर से बहुत बहुत बधाई और ढेरों शुभकामनायें”Regards
Cut-pest :-अनूप जी को शादी की सालगिरह की विलंबित बधाई! और तरुण जी को ताजी।
बहुत बुरी बात अनूप अंकल..कल ही बताना चाहिए था..चलिए आपको शुभकामनाएं आज दिए देते हैं.. 🙂
बहुत बहुत बधाई सुकुल जी।
अरे प्ँचों.. कोई मेरी भी बधाई स्वीकार् करेगा ।तरूण् जी कितने तरूण् हैं, यह् तो बताया नहीं,उल्टे.. एक् ऊहापोह् और् छोड़् गये विवाह् की कौन् सी वर्षगाँठ् ?आशा है, पच्चीसवीं तो न् रही होगी ।वह् तो स्ंभव् हुआ तो मैं सशरीर् और् साक्षात् दूँगा ।पढ़् रहें हैं, अनूप् जी ?
अनूप जी को मेरी नतरफ से बधाई।
तरुणजी ने दा विंचि कोड तोडा और एक गूढ रहस्य से पाठकों को अवगत कराया, इसके लिए उन्हे धन्यवाद। अनूपजी को उनके जन्मदिन की बधाई और शुभविवाह की अनेकानेक बधाइयां शुक्ल दम्पत्ति को- ईश्वर उन्हें स्वस्थ, सुख और समृद्धि से सम्पन्न करें।
कृपया ‘शुभविवाह की वर्षगांठ’ पढें।
बधाई ! बधाई !
बहुत बहुत बधाई हो अनूप जी शादी की सालगिरह की।