लिख चुके प्यार के गीत बहुत

प्रेमचंद की १२५ वीं वर्षगांठ पर लाल्टू के लेख से वर्षों पराने दोस्त मिले तथा आह निकली लाल्टू की कविताओं पर।जापान में भारत के बारे में बदलते नजरिये के बारे में जानिये मत्सु से। यूनानी कला के बारे में प्रतीक बता रहे हैं।नेपाल पर भारतीय नेता की गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी के बारे में सालोक्य के विचार तथासशक्त भारत चर्चा समूह के बारे में अनुनाद सिंह का लेख।जीतेंद्र से जानिये फ़िल्मी पाडकास्टिंग के बारे में तथा आशीष से बदलते रिश्तों के बारे में।टूथब्रश के सफर के बारे जानिये देशदुनिया से. रवि रतलामी रचनाकार में पेश कर रहे हैं शमशेर सिंह की कविता:-

वकील करो-
अपने हक के लिए लड़ो.
नहीं तो जाओ
मरो.

विजय ठाकुर तथा रति सक्सेना काफी दिन बाद फिर से आये चिट्ठाजगत में। रतिजी ने लिखा:-

चोथी बेटी के दिल नहीं होताहै
उसका कोई अपना नहीं होता है
चौथी बेटी उदयपुर की झील है
उसकी आँखें लहराती रहती हैं
चौथी बेटी राजनर्तकी का घुँघरू है
बिन-बात खिलखिला उठती है
आज यही चौथी बेटी
झील के किनारे खड़ी है
अपने पुनर्जन्मों को चुभलाती हुई

रविरतलामीजी ने धनंजय शर्माजी के प्रति सभी चिट्ठाकारों की श्रद्धांजलि दी।महावीर शर्मा की कविता है:-

लिख चुके प्यार के गीत बहुत कवि अब धरती के गान लिखो।
लिख चुके मनुज की हार बहुत अब तुम उस का अभियान लिखो ।।

आज की टिप्पणी:-अतुल के इसरार पर चुनिंदा टिप्पणियां देने की शुरुआत की जा रही है। आज की टिप्पणी है पंकज के लेख लेख पर रविरतलामी की :-
#$^&@ मैं अपने ब्राउज़र को बाइ डिफ़ॉल्ट चित्र प्रदर्शित न करने के लिए सेट कर रखता हूँ, ताकि बहुत सी झंझटों, और खासकर धीमी गति से मुक्ति मिल सके.आपने कहा चित्र देखिए. जनाब उम्मीद यह थी कि आप कोई बर्फीले मौसम का बढ़िया चित्र दिखाएँगे.पर यहाँ तो आप थर्मामीटर का पारा दिखा रहे हैं – वह भी कोई दिखाने की चीज़ है? हमने पहले ही मान लिया था 9 डिग्री होगा, 7 डिग्री भी हो सकता है.दरअसल, देखना चाहते थे आपका थूक या जमी हुई गा@#!$^लियाँ.. वो दिखाओ तो कुछ बात बने…
आप भी टिप्पणियां लिखने में देर मत करा करें।

About bhaikush

attractive,having a good smile
यह प्रविष्टि Uncategorized में पोस्ट की गई थी। बुकमार्क करें पर्मालिंक

टिप्पणी करे